रक्षा प्रभारियो की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने को लेकर हरियाणा 112 में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

  • पुलिस महानिदेशक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सुरक्षा प्रभारियो को टीम भावना से काम करने के लिए किया प्रेरित
  • सुरक्षा प्रभारी बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए एक संगठित टीम की तरह करें काम- डीजीपी हरियाणा

चंडीगढ़ 30 दिसंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा 112 के कार्यालय में वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेला ड्यूटी में पुलिस फोर्स की तैनाती तथा बेहतर प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के सुरक्षा प्रभारियो तथा सिक्योरिटी ब्रांच में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश भर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 85 लॉ एंड ऑर्डर कंपनियां बनाई गई है और यह कंपनियां जब संगठित होकर काम करेंगी तो निश्चित तौर पर ही इसके परिणाम पहले की अपेक्षा कई गुना बेहतर होंगे । उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सुरक्षा प्रभारियो को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर जिले में दो या इससे अधिक कंपनियां बनाई गई है ताकि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होने पर इससे प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा प्रभारी को अपने काम को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए । सभी को यह पता होना चाहिए कि किस से क्या काम करवाना है और काम को लेकर उनसे क्या अपेक्षा है । उन्होंने अपने संबोधन में क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून ने कहा कि वीवीआईपी, वीआईपी तथा मेलो की ड्यूटी में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी प्रभारी इस दौरान सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। इसके अलावा , वे त्यौहारों, धार्मिक आयोजनो तथा मेलो आदि में सुरक्षा व्यवस्था का बारिकी से अध्ययन करते हुए कार्य करें। श्री दून ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षा प्रभारियो से कार्य के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उनकी कार्यप्रणाली बेहतर बनाने को लेकर सुझाव आमंत्रित किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पब्लिक मीटिंग के दौरान सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून, आईजी अंबाला सिबास कविराज , आईजी वाई पूरण कुमार, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *