दलीप सिंह कुंवर एवं धनबीर सिंह नेगी हुए सेवानिवृत्त

dehradun uttrakhand

दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं श्री धनबीर सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी, पुलिस मुख्यालय दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर आज दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री दलीप सिंह कुंवर एवं श्री धनबीर सिंह नेगी द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। अन्त में श्री दलीप सिंह कुंवर एवं श्री धनबीर सिंह नेगी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा श्री दलीप सिंह कुंवर एवं श्री धनबीर सिंह नेगी को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *