सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने जिले में अवैध हथियार रखने व अवैध हथियार सप्लाई करने के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है – पुलिस अधीक्षक भिवानी।।

चंडीगढ़ 28 दिसंबर। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के द्वारा प्रदेश में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में सीआईए स्टाफ टू भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने गांव नकीपुर में प्राप्त सूचना के आधार पर एक घर पर रेड कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 27 दिसंबर को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार गश्त पड़ताल ड्यूटी गांव पहाड़ी टी पॉइंट पर मौजूद थे। जो निरीक्षक रविंद्र कुमार को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि जिले में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के अपराधी इंदौर, मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा लेकर आए हैं और नकीपुर निवासी एक व्यक्ति के खेत में बने मकान में छुपा रखे हैं। सूचना की महत्वता को देखते हुए निरीक्षक रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव नकीपुर के खेतों में बने एक मकान पर रेड करके भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

जो इस संबंध में अभियोग संख्या 336 दिनांक 27. 12. 2023 धारा 25 (1AB ) व 25 (1–बी)(ए) शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना लोहारू में दर्ज किया है ।

आरोपीयो की पहचान :–

1.सुनील कुमार पुत्र संजय कुमार वासी चहड कला हाल निवासी नकीपुर थाना लोहारू जिला भिवानी।

  1. संदीप उर्फ लाला पुत्र बलवान निवासी सिंघानी जिला भिवानी ।
  2. आशीष उर्फ दिनेश पुत्र मांगेराम वास सिंघानी जिला भिवानी।

आरोपियों से बरामदगी :–

पिस्टल 32 बोर –10 साथ मैगजीन

पिस्टल 30 बोर– 07 साथ मैगजीन

कारर्बाइन – 01 मैगजीन

30 बोर – मैगजीन 06
32 बोर– मैगजीन 2
12 बोर– 12 कारतूस
30 बोर – 05 कारतूस
315 बोर – 31 कारतूस
45 बोर– 05 कारतूस

आरोपीयो से कुल 17 अवैध पिस्तौल, 01 कार्बाइन, 08 अतिरिक्त मैगजीन व 53 कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला भिवानी में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है उपरोक्त आरोपीयो को आज पेश माननीय न्यायालय कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा ।
अभियोग का अनुसंधान जारी है रिमांड अवधि के दौरान आरोपीयो से अवैध हथियार लाने के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी ने बतलाया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वार्ड/ ग्राम प्रहरी तैनात किए गए हैं जिससे पुलिस के आमजन से समन्वय स्थापित किए गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं जिससे जिले में शांति व्यवस्था व अपराधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *