सहारनपुर, नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मिनी लैंड स्कूल सहारनपुर के प्रांगण में वार्षिक उत्सव सिनर्जी 2023 बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया |
जिसमें विद्यार्थियों ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया |
बापूजी नगर स्थित मिनी लैंड स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पूर्ती अधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह , श्रीमती दिव्या सिंह , प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, महासचिव श्री सुधीर जोशी- प्रधानाचार्य , स्कूल के अध्यक्ष श्री अतुल सिंघल,श्रीमती पूजा सिंघल, प्रबंधक श्री अपूर्व सिंघल व प्रधानाचार्य श्रीमती निति अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित एवं छात्राओं द्वारा अति मनोहरी रूप से मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
स्वागत समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च-पास्ट करते हुए सेल्यूट दिया गया एवं अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया | सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा मधुर धुन एवं संगीत स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात अक्षय विवेक मुकुल विशेष जहान्वी रुचिका राजदेव छात्र-छात्राओं द्वारा योग पर महत्व अनेक प्रकार की योग क्रिया व मार्शल आर्ट तथा कला बाजियो का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा डांस का भूत एवं डेस्पासितो नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
तत्पश्चात प्रतियोगिता एवं दौड़ का आरंभ हुआ जिसमें कोन रेस , हर्डल रेस, लेमन रेस, साइकिल रेस , कार्ट रेस , बकेट रेस का कड़ा मुकाबला रहा | तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा दंगल नामक गीत की प्रस्तुति में उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया | सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों में योग एवं खेलकूद की क्रियाएं अपने दिनचर्या में जोड़े रखने की प्रेरणा दी
निर्देशक श्री अपूर्व सिंघल द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होने एवं व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को संबोधित किया की स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है एवं प्रधानाचार्य श्रीमती निति अग्रवाल ने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की सराहना की और छात्र-छात्राओं की लगातार होने वाली शैक्षिक गतिविधियां एवं अन्य आयोजन बच्चों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बताया अंत में अध्यक्ष जी द्वारा सभी सम्मानित अतिथि गण व उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का समापन समारोह भारत की आन- बान और शान का प्रतीक राष्ट्रगान प्रस्तुत कर किया गया|
सिनर्जी 2023 व खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने में स्कूल समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।