नियमों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ, दिलाई शपथ*
सहारनपुर। परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह व जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।
स्थानीय जनमंच सभागार में स्थानीय परिवहन विभाग के तत्तावधान में आज से 31 दिसम्बर तक मनाए जाने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारती, आरटीओ ई वी. के. सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेंद्र प्रताप सिंह, एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू गुप्ता, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
तत्पश्चात नीर डांस एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जबकि पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों ने समूह गान प्रस्तुति किया। मान्सी ग्रुप के निदेशक योगेश पंवार के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा नीर डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति के बल पर सभी अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया।
उद्घाटन समारोह व कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए लो.नि.वि. राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि हमारे देश में जितनी मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, उतनी बीमारी से नहीं होती। उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत घटनाएं ओवर स्पीड के कारण होती हैं जिनमें लाखों लोग मौत का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में सड़क दुर्घटनाओं की दर मात्र एक प्रतिशत है। वर्तमान समय में अमेरिका जैसे देश एक ओर जहां अन्य गृहों पर जीवन तलाश रहे हैं, वहीं हमारे देश में हमें लोगों को हेलमेट पहनने के लिए भी जागरूक करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होती है परंतु उसके पूरे परिवार के सदस्यों के सपने चूर-चूर हो जाते है
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि हमें यातायात के नियमों के पालन को अपनी आदत में आत्मसात करना पड़ेगा तथा अपनी मानसिकता को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात के नियमों के पालन के अभाव में होती हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों व एनसीसी कैडेट्स से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात के नियमों का स्वयं पालन करने व अन्य लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सड़कों की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। वाहनों की गति बढ़ रही है। सड़क दुर्घटनाएं बढ़ना स्वाभाविक है परंतु सावधानी ही एक ऐसा माध्यम है जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई सकती है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। पुलिस व प्रशासन इसका माध्यम बन सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस व उसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी हासिल कर लें क्योंकि औलाद ही व्यक्ति की असली पूंजी होती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात के नियमों के पालन के अभाव के घटित होती हैं।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम को सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारती, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन वी. के. सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, सुरेंद्र चौहान, ट्रैफिक चीफ वार्डन डा. योगेंद्र दुधेरा, सुधीर जोशी, महेंद्र तनेजा, शीतल टंडन, राकेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह सहित सभी अतिथियों का शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स. तेजपाल सिंह, संजय सचदेवा, स.दलजीत सिंह कोचर, रजनीश कुमार, पंकज हरजाई, रोबिन मिड्ढा, संजय मिड्ढा, सिम्पल मकानी, प्रियंका सबलोक, व्यापारी नेता जयवीर राणा, लोनिवि अभियंता रमेश कुमार, आर.के.सिंह, योगेंद्र प्रताप, यातायात प्रभारी अमित तोमर, पीटीओ के. एन. पांडेय, पीअीओ वी. वी. शुक्ला समेत भारी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया।