👉रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने समझाए यातायात के नियमों के उल्लंघन दुष्परिणाम
बच्चे स्वयं सीखें यातायात के नियम, अभिभावकों से भी कराएं उनका पालन…. डी.आई.जी.
👉वाहन चालकों के जीवन में है यातायात के नियमों का विशेष महत्व….ज़िलाधिकारी
👉ज्यादा चालान दर्शाते हैं नियमों का अधिक उल्लंघन…. एस.एस.पी.
सहारनपुर। यातायात माह के समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जनता से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। समारोह में यातायात के नियमों पर आधारित निबंध व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
स्थानीय गांधी पार्क स्थित सेठ गंगाप्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में आयोजित समापन समारोह का शुभारम्भ सहारनपुर रेंज के डी.आई.जी. अजय कुमार साहनी, ज़िलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह, एस.एस.पी. डा. विपिन ताड़ा, एस.पी. ट्रैफ़िक सिद्धार्थ वर्मा, एस.पी. सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एस.पी. देहात सागर जैन, आर.टी.ओ. देवमणि भारती,
सीओ रामकरण सिंह, सीओ नकुड़ चित्रांशु गौतम, सीओ रूचि गुप्ता,ए.आरटीओ महेंद्र प्रताप सिंह, व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
तत्पश्चात रंजना नैब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इसी कड़ी में नीर डांस एकेडमी की निर्देशक ऋतु टंडन के निर्देशन में बच्चों ने ग्रुप डांस तथा
नेशनल पब्लिक स्कूल के समीर गंगोलिया ने यातायात पर भाषण देकर दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
तत्पश्चात प्रिया बजाज के निर्देशन में पाइनवुड स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस, एवं वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने ग्रुप डांस के माध्यम से यातायात के नियमों का संदेश दिया।
डीएवी स्कूल के सुमित जैन एवं पाइनवुड स्कूल की महक प्रीत ने भी भाषण के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। मानसी संस्था के योगेश पंवार व के. के. गर्ग के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उसके दुष्परिणाम को समझाया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सहारनपुर रेंज के डी.आई.जी. अजय कुमार साहनी ने कहा कि यातायात माह में पुलिस, जनता आरटीओ व परिवहन विभाग के बीच जिस तरह अंतर विभागीय समन्वय रहा, वह सराहनीय है। इसी तरह चिकित्सकों व स्कूलों का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि बच्चे स्वयं सीखें क्योंकि भविष्य में उन्हें ही समाज को चलाना है तथा अपने अभिभावकों को बताना है।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में यातायात का विशेष महत्व है क्योंकि यातायात के नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी युवा व महिला का नाम मतदाता सूची में शामिल हुए बगैर नहीं रहना चाहिए।
एस.एस.पी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि यातायात के नियमों को लेकर समाज में चेतना है तथा वह इन नियमों को लागू कराने में लोग हमारे सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा चालान देखकर उन्हें दुःख होता है क्योंकि ज्यादा चालान होने का मतलब है कि यातायात के नियमों का ज्यादा उल्लंघन हुआ है।
एस.पी.यातायात सिद्धार्थ वर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात माह के दौरान चलाए गए कार्यक्रमों व चालान के माध्यम से वसूले गए जुर्माने की जानकारी दी।
एस.पी. सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि बिना सीट बैल्ट व हेल्मेट के वाहन चलाना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है। इसके प्रति सचेत रहने की जरूरत है।
प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। उन्होंने प्रशासन से भी नाबालिग बच्चों के वाहन न चलाने पर अंकुश लगाने के साथ-साथ यातायात के नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।
समारोह में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में सुरेंद्र चौहान, सुधीर जोशी, अश्विनी सुखीजा, रंजना नैब, प्रिया बजाज, राकेश शर्मा, योगेंद्र दुधेरा, महेंद्र तनेजा, सुषमा बजाज को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। संचालन राकेश शर्मा ने किया। समारोह में सीओ रामकरण सिंह, सीओ नकुड़ चित्रांशु गौतम, सीओ रूचि गुप्ता, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार, आरआई वीरेंद्र बहादुर मौर्य, टीएसआई अमित तोमर, निखिल राठी, कपिल गौतम, प्रवीण, अजय, जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव, पार्षद मुकेश गक्खड़, मंसूर बदर, संजय गर्ग, शीतल टंडन, एच. एस. चड्ढा, संजय कपूर, रवि टंडन, रविंद्र मिगलानी, स. हरजीत सिंह, आर. के. जैन, सुरेंद्र शर्मा, आर. के. हांडा, अनुपम गुप्ता, शरद भार्गव, गगनदीप, कर्नल संजय मिड्ढा, सिम्पल मकानी, विदुषी मगन, सपना कालड़ा, प्रियंका रसेवट, प्रीति शर्मा, चेतना भूटानी, ऋतिका पाहुजा, इंद्र मेहंदीरत्ता, पारूल चावला, ज्योति, मानसी, श्वेता भल्ला, कीर्ति सुखीजा, अशोक मलिक, आरिफ खान समेत भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान,