रागी जत्थों ने संगत को किया शबद कीरतन से निहाल


सहारनपुर। धन-धन साहिब गुरूनानक देव महाराज का प्रकाश पर्व बड़े प्रेम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने संगत को शबद कीरतन सुनाकर निहाल किया। स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित गुरूद्वारा श्रीगुरूसिंह सभा के प्रांगण में आज गुरूनानक देव प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सुंदर दीवान सजाया गया जिसमें दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर से पधारे भाई गुरमीत सिंह व भाई शुभमदीप सिंह के जत्थे ने संगत को श्रीगुरूनानक देव की गुरूवाणी से निहाल किया। सिख धर्म के प्रसिद्ध प्रचारक ज्ञानी साहिब सिंह कनाडा वालों ने गुरूनानक देव का जीवन, इतिहास व साखी सुनाकर संगत से गुरूनानक देव के आदर्शों पर चलने की अपील की। इस मौके पर बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डा. अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, उपजिलाधिकारी युवराज सिंह ने भी गुरूग्रंथ साहब के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान एचटीसी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर व गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल की तरफ से निःशुल्क साहित्य वितरित किय गया। अन्य सिख संस्थाओं द्वारा निःशुल्क चाय व आइसक्रीम आदि का वितरण किया गया। इस दौरान गुरूसिंह सभा के प्रधान स. बलबीर सिंह धीर, सीनियरमीत प्रधान दलजीत सिंह कोचर, महासचिव गुरविंद्रर सिंह कालड़ा, कोषाध्यक्ष सुजसवीर सिंह, गुरू पूरब कनवीनर इंद्रपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, जसविंद्र सिंह बग्गा, डा. स्वर्णजीत सिंह, सुरेंद्र पालसिंह, एम. पी. सिंह चावला,तेजपाल सिंह गुरप्रीत सिंह बग्गा, सुपनीत सिंह, राजेंद्र कोहली, पुनीत धीर, हनीप्रीत राजा, चरणजीत सिंह बग्गा, छवप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह, रणदीप सिंह बतरा, रणजीव सिंह हरजी, प्रीतपाल जुनेजा, रूपिंद्र पाल सिंह, रणजीव सिंह प्रेमी, जसवंत सिंह बतरा, डा. चरणजीत सिंह आनंद, परमवीर सिंह, आशुदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह खालसा, अरविंद्र पाल सिंह चावला, अमरजीत सिंह टीटा, प्रमिंद्र सिंह कोहली, पुरूषोत्तम सिंह दुआ, बलबीर चावला, रमनदीप सिंह सेठी, गुरमीत सिंह खरबंदा, गुरमीत सिंह शंटी, दीदार सिंह सेठी, तेजपाल सिंह, सतवंत बतरा, हरेंद्र सिंह चड्ढा, माकन, अमित यादव, बोबी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *