नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाकर उनके इरादों को कर रही है नाकाम
थराली पुलिस ने 408 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया सीज।
पुलिसअधीक्षक चमोलीश्रीमती रेखायादव(IPS) महोदया के निर्देशन में जनपद पुलिस “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” की मुहिम को सफल बनाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक महोदया के मार्ग दर्शन में चमोली पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले व्यक्तियों/नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित कर अवैध नशा करोबारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
👉 जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाने तथा नशे को जड़ से खत्म करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
👉 “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अभियान को सफल बनाते हुये थाना थराली पुलिस द्वारा दिनांक दि0 26.11.2023 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर चेंकिग के दौरान अभियुक्त कार्तिक मंमगाई पुत्र नरेश मंमगाई निवासी तहसील कालोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष तथा अभियुक्त आकाश बलूनी पुत्र स्व0 रवीन्द्र बलूनी निवासी बिलजी विभाग कालोनी चौहद बीगा थाना मुनी की रेती जिला टिहरी गढवाल उम्र 23 वर्ष को वाहन संख्या UK-14A-4022 (स्विफ्ट डिजायर) कार में 408 ग्राम अवैध चरस परिव