कर्मचारियों को मिलेगा गर्म एवं ताजा भोजन-डीजीपी शत्रुजीत कपूर

रिपोर्ट नफीसुररहमान

पंचकूला 26 नवम्बर- हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा थानाध्यक्षों को पुलिस लाईन एवं थाने-चौकियों के भवनों की मरम्मत, साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाइट तथा भोजनादि के समुचित प्रबन्धन के निर्देशों के सुखद परिणाम आने लगे है। इस दिशा में राज्यभर में अनेक नई शुरुआत की जा रही है।


विभिन्न जिलों से प्राप्त पुलिस अधीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाई की जा रही है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न थानों, चौकियों की मरम्मत, सफाई तथा रंग-रोगन का काम चल रहा है तथा जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए भोजनादि की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस महानिदेशक ने पंचकूला मनसा देवी थाना में कर्मचारियों के भोजन हेतु शुरू किए गए बफे सिस्टम का निरीक्षण किया और खाने की गुणवत्ता एवं ताजगी परखने के लिए कर्मचारियों के साथ स्वयं भोजन किया।


श्री कपूर ने कर्मचारियों को उत्कृष्ट, ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने हेतु किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी दिन रात डयूटी करते हैं और उनके खाने का कोई समय निश्चित नही होता है। अतः थाने में इस प्रकार की मैस स्थापित करने से पुलिस कर्मियों को समय पर गर्म भोजन प्राप्त होगा।


पुलिस महानिदेशक ने मनसा देवी थाने में कमरों, शौचालयों, मालखाना इत्यादि की साफ-सफाई, कार्य प्रणाली की पडताल की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी बड, पीपल और नीम का पौधारोपण किया। थानाध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि कर्मचारियों के पौष्टिक भोजन के लिए कैटरिंग की भी व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों को खाने में दाल, सब्जी, चावल, चपाती, रायता, सलाद इत्यादि नियमित तौर पर प्राप्त होंगे तथा खाना गर्म रखने के लिए हॉटकेस लगाया गया है। इसमें लम्बे समय तक खाना गर्म रहेगा। इससे पहले पुलिसकर्मियों को मैस के माध्यम से खाने की व्यवस्था होती थी।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दूहन, पुलिस महानिरीक्षक श्री सिबाश कविराज, पंचकूला डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, अम्बाला के पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, डीसीपी मुकेश मल्हौत्रा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *