➡️तमाशबीन बने लोगों के बीच पंहुचे पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मी,बचाई मां बेटे सहित 3 की जान
➡️एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़फ रहे थे,मां बेटे,रहनुमा बनकर आये पीआरवी-0966 के जवान,कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती,बची जान
➡️एसएसपी एवम एसपी सिटी की पुलिस ने कर दिखाया वो काम,बचाई 3 लोगो की जान
सहारनपुर/
सड़क पर घायल मां बेटे सहित तीन लोग तड़फ रहे थे,लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रहे थे,लेकिन तमाशबीन बने लोग बना रहे थे विडियो,किसी ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटाई,कि इनकी मदद हेतु आगे हाथ बढाए,कि तभी सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे डायल-112 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज भी अदा करते हुए घायल मां-बेटे प्रमिला मोहित निवासी जेन डिग्री कालेज रोड व ग्राम कपासी निवासी चरणसिंह को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां पर तीनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।आपको बता दे,कि आज सुबह लगभग 9,30 बजे टपरी पेट्रोल पम्प के पास दो बाईकों की आमने सामने की भीषण टक्कर मे मां-बेटे प्रमिला व मोहित सहित चरण सिंह भी घायल हो गया था,तमाशबीन बने लोगों में से एक ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटाई,कि घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दे,बल्कि घायलो की विडियो जरूर बनाते रहे।घायलों के लिए फरिश्ता बनकर पंहुचे पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बिना कुछ देरी किए,तीनों को एसबीडी अस्पताल में भर्ती कराया तथा उनके परिजनों को सूचना दी,इन तीनो के परिजनों ने दोनों हाथ जोड़कर पीआरवी-0966 पर तैनात उपनिरीक्षक कुशल पाल,सिपाही सचिन शर्मा एवम जसवीर सिंह के साथ सहारनपुर पुलिस का दोनों हाथ जोडकर,किया धन्यवाद अदा।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान