त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

  • चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबन्द किए सुनिश्चित
  • पराली जलाने वालो पर तुरंत होगी कार्यवाही, किया जाएगा एफआईआर दर्ज- पुलिस महानिदेशक

रिपोर्ट नफीस उर रहमान

चंडीगढ़ ,10 नवंबर । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक लेते हुए उन्हें त्यौहारो के सीजन में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा पराली ना जलाने को लेकर जारी दिशा निर्देशों की पालना के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कपूर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में सभी पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में पराली न जलाई जाए। इस बारे में वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से तालमेल स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनके अधिकार क्षेत्र में पराली जलाने का कोई मामला सामने आता है तो तुरंत नियमानुसार एफआईआर दर्ज करें। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटते हुए कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही श्री कपूर ने कहा कि त्यौहारों का सीजन है, ऐसे में बाजारों में भीड़ भाड़ होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। श्री कपूर ने कहा कि वे भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी तथा पेट्रोलिंग करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना ना हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ऐसे स्थानों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके साथ ही श्री कपूर ने बैठक में अवैध पटाखों के गोदामों तथा प्रदूषण करने वाली आतिशबाजी के भंडारण तथा बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एसएचओ लोकल गोदामो की पहचान करते हुए उनका लाइसेंस अवश्य चेक करे और अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर अस्पतालों, एंबुलेस तथा फायर सर्विसिज की टीम के साथ तालमेल स्थापित करें ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।

पुलिस मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, आईजी कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार उपस्थित थे जबकि प्रदेश भर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *