आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद सहारनपुर, रहा प्रथम

👉मुख्य सचिव ने जनपद में बने रिकार्ड आयुष्मान कार्ड पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्रकी भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं दी बधाई

👉मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व की सराहना की एवं भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

👉जनपद सहारनपुर, द्वारा बनाए गये रिकार्ड आयुष्मान कार्डों से प्रदेश को भी मिला लाभ

सहारनपुर, 06 नवम्बर, (सूवि)।
मुख्य सचिव उ0प्र0 सरकार श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी ने जनपद में रिकार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर योजना के क्रियान्वयन हेतु उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक 2,54,727 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद सहारनपुर में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपके स्तर से निरन्तर सराहनीय प्रयास किये जा रहे है। विगत कई माह से आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि जनपद सहारनपुर में दिनांक 17.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाए गए आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत 2,54,727 आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं आपका जनपद इस समयावधि में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। आपके जनपद की उपलब्धि के कारण पूरे देश में उत्तर प्रदेश की प्रगति में भी सुधार हुआ है।


मुख्य सचिव ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में आपका जनपद इसी प्रकार भविष्य में भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों को जारी रखेगा एवं योजना हेतु निर्धारित अन्य मानकों में भी कीर्तिमान स्थापित करेगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इन योजनाओं ने विगत वर्ष में नये आयाम स्थापित किये हैं एवं प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना समय समय पर विभिन्न मंचों पर की गई है।

सुरेंद्र चौहान,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *