31 दिसम्बर तक सभी निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना करें सुनिश्चित… जिलाधिकारी सहारनपुर,

गोआश्रय स्थलों में ठण्ड से बचाव के हों उचित प्रबन्ध निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों को शीघ्रता से करें पूर्ण

सहारनपुर, 03 नवम्बर, (सूवि)।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण के संबंध में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने गोवंश को ठण्ड से बचाने हेतु सभी गोआश्रय स्थलों में उचित प्रबन्ध किये जाने के निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिए। उन्होने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन अस्थाई गोआश्रय स्थलों को 15 नवम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। 31 दिसम्बर तक सभी निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना सुनिश्चित करें। जिन गोआश्रय स्थलों में शेड की आवश्यकता है उनमें शीघ्रता से शेड की व्यवस्था की जाए जिससे अधिक से अधिक निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जा सके। सहभागिता योजना में सुपुर्दगी को बढाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नवम्बर माह में प्रत्येक तहसील में नए गोआश्रय स्थल के लिए कम से कम 01 स्थल चिन्हित करें।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि पंचायती राज, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, नगर विकास, गृह तथा पशुधन विभाग आपसी समन्वय से कार्य को करें। इस अभियान के अंतर्गत जनपद को 2000 निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने विकासखंड व तहसीलवार संबंधित विभाग की टीम बनाकर शत- प्रतिशत निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय तथा नगर निगम में नगर आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी नोडल के रूप में कार्य करेंगे। संरक्षण के कार्य के लिए आवश्यकता एवं नियमानुसार कैटल केचर का क्रय एक सप्ताह में ही अवश्य किया जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान संरक्षित किए जाने वाले गौवंश के लिए 150 क्षमता के 15 नवीन अस्थाई गौ आश्रय स्थलों व अतिरिक्त शेड का निर्माण इसी माह के अंदर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेंद्र चौहान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *