सहारनपुर पुलिस ने किया सचिन हत्याकांड का खुलासा*
लकड़ी के टुकड़े के वार से नन्हेडा गुर्जर निवासी सचिन को उतारा मौत के घाट,हत्याभियुक्त दोस्त गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा बरामद व अन्य सामान बरामद*
सचिन को कहीं दावत पर ले जाने के लिए घर से बुलाकर ले गया था हत्यारा दोस्त वंश उर्फ काला
मनाली के जंगल में शराब के नशे में धूत्त वंश उर्फ काला ने की थी सचिन की हत्या
➡️एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा आज पत्रकारों के सामने किया इस मर्डर का खुलासा
सहारनपुर/
दोस्त को बहाने से दावत नामे के नाम पर ले जाने वाले एक दोस्त ने शराब के नशे अपने ही दोस्त के सिर में लकड़ी का टुकड़ा मार मारकर उतारा मौत के घाट,हत्याभियुक्त दोस्त वंश हुआ गिरफ्तार,जिसकी निशानदेही पर इस मर्डर कांड मे प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा,एवम हत्याभियुक्त के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।आपको बता दें,कि ग्राम नन्हैडा गुर्जर निवासी प्रमोद कुमार ने इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को एक लिखित तहरीर देते हुए अपने भाई सचिन की हत्या का आरोप गांव के ही वंशज पर लगाया था,मामला पंजीकृत होते ही हरकत में आये थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक टीम का गठन कर हत्यारे की तलाश लगा दी तथा स्वम भी मय दल बल के हत्यारे की तलाश में दबिशे देने लगे।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान इस हत्यारे दोस्त वंश उर्फ काला पुत्र ललित उर्फ पिक्का निवासी ग्राम नन्हैडा गुर्जर को उस समय गिरफ्तार किया,जब वंश शहर छोड़कर भागने कि फिराक में था,जिसकी गिरफ्तारी काफी मशक्कत के बाद हुई।पकड़े गए इस हत्याभियुक्त वंश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा,घटना के दौरान हत्याभियुक्त द्वारा पहने कपड़े,दो खाली ग्लास प्लास्टिक के जिसमें मृतक सचिन एवं वंश ने शराब पी थी,3 पाऊच देशी शराब खाली कागज,एक खाली बोतल प्लास्टिक बिसलरी की बरामद कर ली है।मृतक सचिन का शव पुलिस को भांकला रेलवे लाईन अंडरपास पर मिला था।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप