दुनिया को भारत दिखा रहा है धर्म की राह: मोहन भागवत


सहारनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि सनातन धर्म आदिकाल से है। सनातन को किसी ने उत्पन्न नहीं किया है और यह दुनिया के अंत तक रहेगा। उन्होंने कहा कि धर्म सबको जोड़ता है, तोड़ता नहीं। आरएसएस के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत आज सरसावा में अम्बाला हाइवे स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संत ईश्वर का ही रूप होता है। ईश्वर की तरह ही संतों का दिल बहुत बड़ा होता है। उनकी एक विशेषता होती है जिसमें रत्ती भर भी अवगुण नहीं होता। डा. भागवत ने कहा कि भारत में एक विशेषता है कि वह पूरी दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा है। भले ही पंत व सम्प्रदाय अलग-अलग हैं परंतु सभी कार्य एक ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म सभी को जोड़कर रखता है। धर्म शाश्वत है। यदि यह खत्म हुआ तो सृष्टि भी खत्म हो जाएगी। इसलिए कुशलतापूर्वक कार्य करें। कभी भी अपने अंदर अहंकार मत लाओ, पवित्रता जरूरी है। उन्होंने कहा कि भागवत गीता में भारत के जीवन का निचोड़ है। व्यक्ति को श्रद्धा, दान और त्याग की भावना रखनी होगी। जो भी करो वह उत्तम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली परिस्थितियों से भागना ही नहीं है। इनका मुकाबला करो। यदि भाग गए तो जिंदा होते हुए भी मरे हुए के समान है। प्रकृति के साथ चलें यह धर्म की आवश्यकता है। दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो दुष्ट हैं, उनसे घबराना नहीं है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी को साथ लेकर चलें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आचार्य कारंजेयकर बाबा ने कहा कि हमने देवबंद में श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण कराने के लिए लोनिवि मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से भूमि मांगी है जिसके लिए उन्होंने जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है। यदि भूमि मिलती है तो हम देवबंद में भी श्रीकृष्ण मंदिर बना देंगे। इससे पूर्व आरएसएस के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत ने श्रीकृष्ण मंदिर के लिए भूमि पूजन किया तथा श्रीकृष्ण मंदिर बोर्ड द्वारा डा. मोहन भागवत को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक महीपाल माजरा, अनूप मुनि, विभाग संघ चालक राकेश वीर, विभाग प्रचारक प्रवीर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, आचार्य दीपांकर महाराज, जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चौधरी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, इंजी. गजेंद्र सिंह, महापौर अजय कुमार सिंह, मनोज मलिक, पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र मोगा, डा. विकेश चौधरी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक मामचंद लाम्बा, दिनेश सेठी, पूर्व मेयर संजीव वालिया आदि मौजूद रहे।

सुरेंद्र चौहान,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *