सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

  • हरियाणा-प्रदेश भर के 1 लाख 972 विद्यार्थियों द्वारा लिया जाएगा भाग, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

चंडीग हरियाणा-1ढ़ 25 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा को लेकर 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रदेश भर के एक लाख 972 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 27 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा संबंधी विषय पर आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आमजन में सड़़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत वर्ष 2016-17 में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिष्चित करते हुए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कक्षा अनुसार अलग-अलग श्रेणियांे में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी, दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी से लेकर कक्षा आठवीं तथा तीसरी श्रेणी में कक्षा नौंवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इन सभी विद्यार्थियों को उनकी श्रेणी के अनुरूप सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैं। विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है ताकि वे अपनी आयु तथा शैक्षणिक स्तर के अनुरूप सड़क सुरक्षा संबंधी तथ्यों को भली प्रकार से समझ सके। इस पाठ्यसामग्री में ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व, सड़क संकेत , मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक संकेत, यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी तथा ओवरटेक करने संबंधी कई अन्य तथ्यों को सरल तरीके से समझाया गया है ताकि भविष्य में जब विद्यार्थी सड़कों पर वाहन लेकर निकले तो इन सभी चीजों का ध्यान रखें।

आईजी ट्रैफिक हरदीप दून ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र भिजवाए जा चुके हैं। सभी जिलों के आईजी तथा एसपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन के लगभग 1 घंटे उपरांत ‘आंसर की‘ अर्थात जवाब भेज दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों 13 अक्टूबर को यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें 42 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया था । इसके बाद यह प्रतियोगिता अब 27 अक्टूबर को खंड स्तर पर आयोजित की जा रही है खंड स्तर के बाद यह प्रतियोगिता जिला स्तर, रेंज स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *