देहरादून साईबर धोखाधड़ी में प्रयोग तीन बैंक खातों को कराया फ्रीज़ पीड़ित के 9 लाख सहित कुल 18 लाख की धनराशि को पुलिस ने कराया होल्ड।

पैसों का लालच देकर की गई ऑनलाइन धोखाधड़ी में देहरादून पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

आम जान मानस के भरोसे पर खरी उतरती देहरादून पुलिस

ऑनलाइन धोखाधड़ी बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता है, जागरूक बने, ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित किसी भी घटना की तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 में जानकारी दें, पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी : #अजय_सिंह (IPS)एसएसपी देहरादून

देहरादून श्री प्रभात कुमार निवासी- मोहिनी रोड, डालनवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर एक प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर वादी को टेलीग्राम एप व बिटकॉइन में पैसों का लालच देकर वादी से विभिन्न खातों में अलग- अलग तिथियों में कुल 9 लाख रुपये से अधिक की धनराशि ठग ली हैअभियुक्त के एक्सिस बैंक के 03 बैंक खाते तमिलनाडू, बिहार व पंजाब राज्य में होना प्रकाश में आया, त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी से अर्जित कुल 18 लाख रुपये की धनराशि को पुलिस द्वारा फ्रीज कराया गया है।वादी से धोखाधड़ी कर ठगी गयी धनराशि को वादी को वापस दिलाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *