आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के व्यापार संघ/व्यवसायियों के साथ की गई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

चमोली

श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों दशहरा, दीपावली, धनतेरस व अन्य मेलों को सकुशल सफल संपन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 19/10/2023 को चौकी बाजार कर्णप्रयाग में कर्णप्रयाग क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, पटाखा व्यवसायियों व तथा ज्वेलर्स की दुकानदारों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।मीटिंग में मुख्यतया निम्न बिंदुओं पर वार्ता की गई-

👉 कोई भी व्यवसायी अपनी दुकान के आगे सड़क पर समान नहीं फैलाएगा अन्यथा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

👉 सभी पटाखा व्यवसायी प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर निर्धारित लाइसेंस जारी कर दी गई शर्तों का पालन करते हुए अपनी आतिशबाजी का समान बेचेंगे।

👉 सभी ज्वेलर्स डिमांड के अनुरूप ही गोल्ड आदि का सामान लॉकर से बाहर निकालें व लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी एक बार चेक कर लें कि ठीक तरीके से कार्य कर रहे हैं कि नहीं।

👉दीपावली, धनतेरस मुख्य पर्व के दिन सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यापारी अपना वाहन अपनी दुकान के आगे व आसपास खड़ा नहीं करेगा जिससे कि यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

👉दीपावली मुख्य पर्व के अवसर पर 02 दिन बड़े भारी वाहन जिन्हें गोपेश्वर जोशीमठ चमोली जाना हो वह सीधे मुख्य हाइवे से ही जाएंगे मुख्य बाजार पीपल तिराहे की ओर से जाने नहीं दिया जाएगा ।

👉 संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा किसी भी प्रकार का शक होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के संबंध में बताया गया।

👉सभी को यातायात नियमों का पालन करने व दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनने तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति अपने बच्चों को जागरुक करने हेतु बताया गया।

👉साइबर अपराधों के दृष्टिगत सतर्क रहने तथा अपने बच्चों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *