सहारनपुर: दिनांक 17/10/2023को जागरूक महिला संस्था परचम एवम रिचर्च इंगलिश स्कूल के द्वारा स्कूल प्रांगण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां
के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर बोलते हुए मुख्य अतिथि ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल की मैनेजर सुबुही इफ्तिखार और अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर कुदसिया अंजुम ने कहा कि सर सय्यद का सबसे बड़ा संदेश संस्थाओं की स्थापना है संस्थाएं हमेशा जीवित रहती हैं।आज की युवा पीढ़ी की ज़िम्मेदारी है कि वे सर सय्यद के तालीमी मिशन और विज़न पर चलते हुए राष्ट्र के विकास के लिए काम करें।सर सय्यद ने लड़कियों की तालीम के लिए भी कोशिश की ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं से सर सय्यद अहमद के कारनामों और लेखन कार्यों पर प्रश्न पूछे गए जिन विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिए उनको प्राइज देकर सम्मानित किया गया। अंत में परचम टीम द्वारा युनिवर्सिटी तराना ये मेरा चमन है मेरा चमन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरजाना शेख़ एडवोकेट युसरा, बुशरा, अफसरा इरा नबी इत्यादि मौजूद रहे । कार्यकर्म का संचालन शबाना ने किया। रिचर्च इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य खदीजा तौकीर ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।