गरीब मरीजों का रखें विशेष ध्यान…सीएमओ
मेरा उद्देश्य मरीजों एवं चिकित्सकों के बीच बढ़ती दूरी को कम करना है…. डॉ.कलीम अहमद
रिपोर्ट
(सुरेंद्र चौहान)-(नावेद उल हक)
सहारनपुर, इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हकीकत नगर स्थित आई०एम०ए० भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें आई०एम०ए० की नई कार्य कारिणी को शपथ दिलाई गई। डॉ० कलीम अहमद ने अध्यक्ष, डॉ० सौम्या जैन ने सचिव, डॉ० प्रवीण शर्मा ने कोषाध्यक्ष, डॉ० मोहन सिंह, डॉ० रजनीश दहूजा, डॉ० पूनम मखीजा ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी, सहारनपुर डॉ० संजीव मांगलिक थे। पूर्व अध्यक्ष आई०एम०ए० डॉ० सुभाष सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा पिछले वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यो का विस्तार से बताया तथा सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। पूर्व सचिव डॉ० अवनीश सिंघल ने वार्षिक रिर्पोट पेश की। डॉ० कलीम अहमद को डॉ० सुभाष सहगल ने शपथ दिलाई तथा फिर डॉ० कलीम अहमद ने आई०एम०ए० की नई कार्य कारिणी को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक ने आई०एम०ए० सहारनपुर के कार्यो की प्रशंसा की तथा चिकित्सकों से निवेदन किया कि मरीज को उसकी बीमारी के बारे में विस्तार से बताए तथा गरीब मरीजों का ध्यान रखा जाये। अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद ने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि आज मरीज और चिकित्सक के बीज जो दूरी बढ रही है, उसे कम करना है तथा आई०एम०ए० के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी न होने पाए। डॉ० विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष आई०एम०ए० ने पिछले वर्ष का पूरा अकाउन्ट पेश किया। पिछले वर्ष की कार्य कारिणी के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ० विवेक बैनर्जी ने किया सचिव डॉ० सौम्या जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर मेयर डॉ० अजय सिंह, डॉ० राजकुमार शर्मा, डॉ0 नरेश नौसरान, डॉ० संजीव मित्तल, डॉ० अंकुर उपाध्याय, डॉ० संजय यादव, डॉ० कुनाल जैन, डॉ० मनदीप सिंह, डॉ० कर्मवीर सिंह, डॉ० महेश ग्रोवर, डॉ० मोहन पाण्डेय, डॉ० पंकज खन्ना, डॉ० दीपशिखा खन्ना, डॉ० महेश चन्द्रा, डॉ० प्रदीप अनेजा, डॉ० रिक्की चौधरी, डॉ० अशोक अग्रवाल, डॉ० अमरजीत पोपली, डॉ० नीरज आर्या, डॉ० प्रशान्त खन्ना, डॉ० डी०के० गुप्ता, डॉ0 अजय सहगल, डॉ० दीपा अनेजा, डॉ० अरुण अनेजा एवं डॉ० नूतन उपाध्याय आदि चिकित्सक मौजूद थे