नवेदउलहक सिद्दीकी
दिनांक:-12 अक्टूबर 2023,(बहस्पतीवार)
समय रात 8:00 बजे स्थान :-इस्लामिया इंटर कालेज (ब्वॉयज) के विशाल मैदान में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम के मेयर श्री डॉक्टर अजय सिंह जी ने शमा रोशन की जिससे इस्लामिया इंटर कॉलेज (ब्वॉयज) का विशाल मैदान दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा,
और ऑल इंडिया मुशायरा का आगाज़ किया गया, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उर्दू अदब की शेरो शायरी से लोगों का मन मोह लिया, इस्लामिया इंटर कॉलेज बॉयज का विशाल मैदान दशकों से भरपूर भरा रहा और तालिया की गड़गड़ाहट से शेरो शायरी का लोगों ने आनंद लिया यह पहली बार इतना बड़ा प्रोग्राम ऑल इंडिया मुशायरे का इस्लामी इंटर कॉलेज (बॉयज) में किया गया जो इसके संयोजक मंसूर बदर पार्षद रहे, और इस कार्यक्रम को कामयाब करने में सहारनपुर के
लोगो अपनी सीटों पर सुबह 4:00 बजे तक इस मुशायरे को सुनते रहे, और मैदान में बैठे रहे इस कार्यक्रम में हर शख्स का हाथ रहा आप सभी ने आमंत्रित होकर इस ऑल इंडिया मुशायरा का लुत्फ उठाया, और ऑल इंडिया मुशायरा को कामयाब किया ऑल इंडिया मुशायरा के संयोजक जब मंसूर बदर ने सभी दर्शकों का और ऑल इंडिया मुशायरे से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया,,,!!