सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रभु जी की रसोई में किया भोजन वितरित

नर सेवा ही, नारायण सेवा… जिलाधिकारी

सहारनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अपने पुत्र देव प्रताप के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज प्रभु जी की रसोई पहुंचकर गरीब एवं असहाय लोगों भोजन वितरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रभु जी का संचालन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है और यहां पर आने वाले हर भूखे आदमी को स्वच्छ एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन वितरित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना सबसे श्रेष्ठ कार्य होता है। नर सेवा , नारायण सेवा सभी धर्म ग्रंथों में भी लिखा है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता है। कि उनकी प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। प्रभु जी की रसोई के संचालकों द्वारा प्रतिदिन लगभग 400 गरीब एवं असहाय लोगों को खाना खिलाकर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी शीतल टंडन ने संस्था के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर एडीएम(ई) डॉ अर्चना द्विवेदी, एडीएम (एफ) रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, एसडीएम सदर युवराज सिंह, एआरटीओ महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, विशाल कश्यप, अनिल कुछड़िया, मदन सिंह, कर्नल संजय मिड्ढा , रिंकू राणा, बिट्टू राणा, ललित पोपली, मुरली खन्ना, खैराती लाल अरोड़ा, भागीरथ सेठी तेजपाल सिंह, दिनेश सेठी, रम्मी धवन आदि उपस्थित रहे।

सुरेंद्र चौहान,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *