सहारनपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी पत्रकार स्थायी समिति की बैठक

समिति में उठे पत्रकार उत्पीड़न और प्रेस क्लब निर्माण के मुद्दे

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह बोले जल्द तलासी जाएगी प्रेस क्लब की जमीन,किसी पत्रकार का नही होगा उत्पीड़न

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश

सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई,समिति में शामिल एसएसपी प्रतिनधि के रूप में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा सहित आजतक संवाददाता अनिल भरद्वाज,शरद कुमार,हरदीप सिंह बेदी व सतबीर सिंह शामिल रहे।बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष,समिति सदस्य आलोक तनेजा ने इंडिया न्यूज के पत्रकार प्रशांत त्यागी से दबंगो द्वारा उत्पीड़न किया जाना,प्राइम न्यूज़ कैमरामैन के विरुद्ध 107/16 की कार्यवाही सहित गंगोह से अमर भारती के पत्रकार वासिल खान पर दर्ज मुकदमे को लेकर चर्चा हुई जिस पर जिलाधिकारी ने जांच करवाने और प्रशांत त्यागी के मामले में दबंगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही है।

जिला सूचना अधिकारी के संयोजन में आयोजित बैठक में शामिल समिति के पत्रकार सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब निर्माण सहित जनपद सीमा में पड़ने वाले टोल प्लाजा ओर पत्रकारो को छूट सहित आयुष्मान कार्ड बनाये जाने व जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी,पीएचसी में पत्रकारो को निशुल्क इलाज व दवाई दिये जाने की बात रखी जिस पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने तत्काल सीएमओ को निर्देश जारी किए,समिति सदस्यों ने जनपद के सभी थानों में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति के सदस्यों सहित मान्यता प्राप्त पत्रकारो की सूची प्रदर्शित करवाये जाने की भी मांग की जिसको जिलाधिकारी द्वारा स्वीकार करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सभी थानों में सूची भेजे जाने के निर्देश दिए।बैठक के अंत मे समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी का आभार समिति गठन के लिए जिलाधिकारी दिनेश चंद सिंह का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *