उक्त सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 04 राजपत्रित अधिकारीयो को ही प्रदान किया गया है।
FICCI सम्मान से सम्मानित
उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ की गिनती जनपद के तेज़-तर्रार व स्मार्ट पुलिस ऑफिसर्स की श्रेणी में की जाती है।
वर्ष 2022-23 में उनके नेतृत्व में जनपद चम्पावत में 41 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28.3 kg चरस व 2.1 kg स्मैक बरामद की गई। नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही से जनपद में नशे का कारोबार करने वाले तस्करों में कमी आई है तथा कई लोग नशे के चंगुल से बाहर आए हैं जिसे हेतू उन्हें समय-समय पर जनता के द्वारा भी उन्हें सम्मानित एवं भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई है।
श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय #चम्पावत द्वारा उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिंह खरायत को शुभकामनाऐ दी गयी तथा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही जनपद चंपावत के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत को जनपद चंपावत पुलिस एवं उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी गई।