कुंवर दान‍िश अली, जि‍न्‍हें भाजपा सांसद बिधूड़ी ने कहा ‘आतंकवादी’ और…

दान‍िश अली 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी (सपा से गठबंधन) के रूप में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते। वह भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर से 63 हजार वोटों से जीते थे। दान‍िश अली की ग‍िनती पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के करीबियों में होती है। बता दें भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिस पर हंगामा मच गया है।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर हंगामा मच गया है। रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द क‍िए जाने की मांग की जा रही है। ज‍िन सांसद दान‍िश अली को बिधूड़ी ने अपशब्‍द कहे, आइए उनके बारे में जानते

कुंवर दानिश अली अमरोहा से सांसद हैं। उनका जन्‍म 10 अप्रैल 1975 को हुआ था। वह हापुड़ के गांव भंडा पट्टी के रहने वाले हैं। दान‍िश अली ने बीएससी (आनर्स), एमए (पॉलिटिकल साइंस) की पढ़ाई की है

कुंवर दानिश अली अमरोहा से सांसद हैं। फोटो सोर्स- सोशल मीड‍िया

संसद के विशेष सत्र में विभिन्न चर्चाओं के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच बीते दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर जब चर्चा हो रही थी तो भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर हंगामा मच गया। बिधूड़ी ने कहा क‍ि पीएम को क्रेडिट देना ही होगा, क्योंकि उन्होंने काम किया है। इस बीच सांसद दानिश की आवाज सुनते ही बिधूड़ी भड़क गए और उन्हें उग्रवादी और आतंकवादी तक कह डाला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *