UPBBFA के पदाधिकारियों ने संस्था पर लगे हुए आरोपों को बताया निराधार, कहा कि संस्था लगातार कर रही है खिलाड़ियों के लिए काम

सहारनपुर

बीते दिनों UPBBFA और IBBF के खिलाफ सहारनपुर के हकीकत नगर धरना स्थल पर कुछ लोगों द्वारा धरना देकर पुतला दहन किया गया था, जिसके बाद मंगलवार को UPBBFA और IBBF के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा गया। संस्था के महासचिव विश्वास राव ने वर्चुअली प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि UPBBFA संस्था ने गत 20 वर्षों से खेल व खिलाड़ियों के लिए लगातार कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों जिनका संस्था से कोई लेना देना नहीं है और जिन्हें अनुशासन हीनता के चलते पहले ही संस्था से बाहर किया जा चुका है, उनके द्वारा संस्था अपने निजी स्वार्थ के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे कथित लोगों द्वारा प्रशासन को भर्मित कर और अनावश्यक राजनीतिक दबाव बनाकर संस्था के कार्यक्रमों को रोकने का काम किया जा रहा है

जो सरासर गलत है। इस मौके पर यूपी बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन के सचिव और जिम संचालक सुहेल राणा ने कहा कि हमारी संस्थाएं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के साथ जुड़ी हैं और संस्था से देश विदेश में प्रतियोगिता खेले खिलाड़ी यूपी पुलिस, आर्मी, इनकम टैक्स, कस्टम विभाग, रेलवे और अन्य कईं महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग संस्था के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें खेल भावना शून्य है और ये खिलाड़ियों का भविष्य नहीं बल्कि अपना स्वार्थ पूरा करने कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर वर्ल्ड चैंपियन जावेद अली खान, एशिया चैंपियन वितेन्द्र सिंह पंवार, वीमेन एशिया चैंपियन संजना ढालक, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-फैसल खान/नज़म मंसूरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *