सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने थाना मंडी परिसर में बालमित्र थाने का उद्घाटन किया। बाल मित्र थाने में काउंसिलिंग किए जाने वाले हर बच्चे का रिकार्ड भी रखा जाएगा। थाना मंडी परिसर में बाल मित्र थाने का उद्घाटन करने के बाद एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि बाल अपराधों पर अंकुश और बच्चों में भयमुक्त वातावरण में काउंसिलिंग की व्यवस्था के लिए इस थाने की स्थापना की गई है
। उन्होंने कहा कि अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले बच्चों और गुमशुदा नाबालिगों की बालमित्र थाने में विशेष काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही उन्हें बेहतर माहौल देने का प्रयास भी किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि बालमित्र थाने में एक उपनिरीक्षक, एक हैड कांस्टेबल व दो महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है जो सादे वस्त्रों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग करने वाले हर एक बच्चे का थाने में रिकार्ड भी रखा जाएगा। इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी-1 अजेंद्र यादव, मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, काउंसलर संदीप व पूजा सैनी आदि मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान