सहारनपुर : पत्रकारो से समन्वय स्थापित करने व शासन प्रशासन और पत्रकारो के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने को लेकर जिला स्तर पर जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति गठित है और इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने समय समय पर शासनादेश भी जारी किए हुए है – इसके बाद भी सहारनपुर जनपद में पिछले लंबे समय से जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक नही हो पायी है – इसको लेकर पत्रकारो का प्रतिनिधि मंडल जनपद में सक्रिय पत्रकार संगठनों के बैनर तले पत्रकार स्थायी समिति के गठन व बैठक कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह से मिला था – पत्रकार संगठनों की मांग के बाद जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह के आदेश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समिति का तो गठन कर लिया गया है पर समिति की बैठक नही करवा पाया है – और न ही घोषित समिति को अभी तक उजागर किया गया है – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा और महामंत्री नवाजिश खान ने जिलाधिकारी से बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया था – जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने तत्काल सूचना अधिकारी को फ़ोन कर बैठक आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए थे – पर दुर्भाग्य कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी सूचना अधिकारी जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक का आयोजन नही करवा पाए है – बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार जिला स्तर पर गठित होने वाली जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य और जिला सूचना अधिकारी संयोजक सदस्य सहित 4 मान्यता प्राप्त पत्रकार सदस्य सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल रहता है – समिति की प्रत्येक 2 माह में बैठक आयोजित कर पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को समिति पटल पर रखा जाता है!!ll
रिपोर्ट : नवाजिश खान / विजय शर्मा