सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र के प्रयासों से रिकॉर्ड संख्या में बने आयुष्मान कार्ड*

जनपद ने बनाया कीर्तिमान, एक दिन में बने 11 हजार आयुष्मान कार्ड

मा0 पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर शाम तक आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद रहा दूसरे स्थान पर

पीएमजेएवाई के तहत पांच वर्षो के बाद जनपद में रविवार को सर्वाधिक बने आयुष्मान कार्ड रचा इतिहास

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र दिनभर करते रहे कार्ड बनने की प्रगति की निगरानी


सहारनपुर 17 सितंबर (सू.वि.)

‘‘है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके आदमी के मग में, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’’।। ये पंक्तियां जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र पर सटीक बैठती है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में शाम 6:00 बजे तक पात्र लाभार्थियों के 11 हजार आयुष्मान कार्ड बनाकर रिकॉर्ड आंकड़ा पार कर लिया था। इसका परिणाम ये रहा शाम तक आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद दूसरे स्थान पर रहा। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत बने रिकॉड संख्या में कार्ड का कार्य संभव हो पाया जिलाधिकारी के अथक प्रयासों एवं मेहनत से। वह दिनभर निगरानी कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, डीपीआरओ आलोक कुमार जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार दिनभर इस कार्य के लिए डटे रहे। यह रिकॉर्ड इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आयुष्मान कार्ड योजना 23 सितंबर 2018 से प्रारंभ हुई थी लगभग 5 वर्ष में किसी भी एक कार्य दिवस में इतनी अधिक संख्या में जनपद में कार्ड नहीं बने थे। जनपद में 1 जनवरी से 31 अगस्त तक महज 49943 कार्ड बने थे। इस हिसाब से केवल प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 200 के औसत से कार्ड बन रहे थे।

सुरेंद्र चौहान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *