सहारनपुर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ़ स्पोर्ट्स फ़िज़िक & बॉडी बिल्डर्स एवं क्रीड़ा भारती विभाग के द्वारा किया गया
रिपोर्ट काशिफ खान k k
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
16.9,2023 को जनमंच सभागार में मिस्टर सहारनपुर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ़ स्पोर्ट्स फ़िज़िक & बॉडी बिल्डर्स एवं क्रीड़ा भारती विभाग के द्वारा जनमंच में किया गया जिसमें बॉडी बिल्डिंग और फ़िटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मिस्टर सहारनपुर बॉडीबिल्डिंग का ख़िताब नितिन और डिविज़नल बॉडीबिल्डिंग का ख़िताब सौरभ ने जीता तथा मिस्टर सहारनपुर फिटनेस का ख़िताब फ़ैज़ ख़ान ने जीता !
कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोजूद रहे ! संस्था के महासचिव सुहैल राणा और अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया के हम लोग पिछले काफ़ी सालों से खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन को भव्य रूप से करा रहे है तथा खेल के साथ साथ खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए सरकारी जॉब भी लगवाने में प्रयासरत है
! कल रात हुई इस प्रतियोगिता में नितिन ने मिस्टर सहारनपुर का ख़िताब अपने नाम किया और डिविज़नल प्रतियोगिता में सौरभ ने मिस्टर डिविज़नल का ख़िताब जीता और ज़िले भर के खिलाड़ियों ने खेल में चल रही राजनीति को नकारते हुए बढ़ चढ़ का हिस्सा लेकर उत्साह पूर्व अपनी मासपेशियों का प्रदर्शन किया
! प्रतियोगिता में सहारनपुर ज़िले के लीजेंड खिलाड़ी मिस्टर एशिया वितंद्र सिंह ने बताया की खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए संस्था द्वारा ऐसे भव्य करियक्रम ज़रूरी है इनके साथ मिस्टर वर्ल्ड जावेद अली ख़ान ने भी बताया के इसी खेल के माध्यम से वो आज रेलवे में करियरत है वहीं मिस एशिया संजना दलक ने भी खेल के माध्यम से कस्टम जैसे डिपार्टमेंट में आज कार्यरत होने की बात बतायी और संस्था के प्रयासों को सराहना की ! वहीं मिस्टर इंडिया राव बिलाल ने भी बताया के ज़िले के ही नहीं परदेश में कितने ही खिलाड़ियों को खेल और संस्था के मध्यम से आज सरकारी पादों पर है !
कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए और घटिया राजनीति चमकाने के लिए खिलाड़ियों को भ्रमित कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है ऐसे लोगो को ये एक करारा जवाब है !
इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर मसल में नितीन और फ़िटनेस में फ़ैज़ ख़ान ने जीतने के बाद बताया की हमे ऐसे प्लेटफार्म सहारनपुर में मिलना ख़ुशनसीबी है !
ज़िला सहारनपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजय गर्ग भी मोजूद रहे उन्होंने कहाँ खेल में राजनीति और अपने स्वार्थ के लिए खेल में बाधा डालना ग़लत है !
प्रतियोगिता में क्रीड़ा भारती के संयोजक रविकान्त धीमन , और उत्तराखंड पुलिस नाउ के चीफ नफ़ीस उर रहमान ,एएसपीबी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , अज़ीम रज़ा , चेयरमैन अनिल तुली , जिया उर रहमान , असद नफ़ीस , अहसान अहमद , रमेश यादव ,मिस्टर एशिया वितंद्र सिंह ,मिस्टर वर्ल्ड जावेद अली ख़ान , मिस एशिया संजना दलक , मिस्टर इंडिया राव बिलाल , मिस्टर इंडिया भारत सिंघानिया,मिस्टर इंडिया संदीप यादव ,जूनियर मिस्टर इंडिया उमर फारूक के साथ साथ सैकड़ो खिलाड़ी मोजूद रहे !