मिस पूनम द्वारा आयोजित किया गया लग्जरी ब्यूटी कार्निवल

हरिद्वार में हुआ मेकअप सेमिनार फैशन शो और अवार्ड शो का आयोजन।

रिपोर्ट काशिफ खान के खेल
उत्तराखंड हरिद्वार
September (हरिद्वार) : लग्जरियस ब्यूटी कार्निवल के द्वारा हरिद्वार में एक दिन का मेकअप सेमिनार, ब्राइडल कंपटीशन,अवार्ड शो और फैशन शो आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके टैलेंट को मंच पर दिखाने का मौका दिया गया । कार्यक्रम में कामकाजी महिलाओं से लेकर घरेलू महिलाऐ सभी को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया ।इस कार्यक्रम में 40 से अधिक मॉडलस और मेकअप आर्टिस्ट मौजूद रही और सभी मॉडल्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया l मिस. पूनम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और मौजूद लोगों का तहे दिल से स्वागत किया lस्पॉन्सर के रूप में Shizbb की टीम और डायरेक्टर गीता डागर मौजूद रही, साथ ही साथ ब्रांड COSMO की टीम भी मौजूद रही lकार्यक्रम में आए सभी मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया l जिसमें मेरठ से आई सुनीता डोली मेकओवर ने कार्यक्रम की सेलिब्रिटी गेस्ट खुशी शेख़ का लाइव मेकअप किया, मुजफ्फरनगर से नीतीश सैनी और अंबाला से सुरेश कुमार गिल ने भी लाइव स्टेज मेकअप किया ।कार्यक्रम में आई सभी मॉडल ने रैंप वॉक करके लोगों का दिल जीता l ब्राइडल कंपटीशन में पहले नंबर पर सहारनपुर से शबनम, दूसरे नंबर पर हरिद्वार के लक्ष्य और तीसरे नंबर पर सहारनपुर के अभी रहे


इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में खुशी शेख मौजूद रही l वीआईपी गेस्ट की रूप में कार्यक्रम में भावना , रोनित , नीतू गुप्ता , शेफाली , आकाश ठाकुर , दीपिका ,अंजलि ,कविता , सौराण , नाहिद , उर्मिला , सुमन भारद्वाज, मोनिका गलिया , काजिया , मनीषा , हेमलता , मणिका पाल , सोनी , श्वेता , मंजू , रोहिल्ला , रश्मि सोनी , टिप्सी सचदेवा , पंकज सैनी , अनमोल , बिंदु अरोड़ा , पवन गौरव जैन अन्य लोग VIP गेस्ट के रूप में रहे मौजूद दिल्ली की मशहूर एंकर प्रभा ने पूरे कार्यक्रम को बखूबी होस्ट किया lकार्यक्रम में जूरी के रूप में तासु ,रेनू चौधरी, मीनू, संजना, मानवी, मीनाक्षी, रूबी सैनी, अर्चना, सुदेश, सविता ठाकुर, अल्पना गुप्ता और बेबी त्यागी मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *