तीन आरोपी दबोचकर भेजे जेल*
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से नाजायज असलाह व चोरी के जेवरात बरामद कर लिए। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 29 अगस्त को वादी विराट शर्मा पुत्र सोमदत्त निवासी शक्ति नगर, नुमाईश कैम्प द्वारा घर में हुई नकबजनी के सम्बंध में नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह के निर्देशन व वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा व उपनिरीक्षक रविंद्र धामा के नेतृत्व में पुलिस ने ढमोला नदी पुल के पास से तीन शातिर चोरों नदीम उर्फ साहिल पुत्र जहांगीर निवासी लिंक रोड कोतवाली नगर हाल निवासी किराएदार सुहेल पुत्र जहूर निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी, खुर्रम पठान पुत्र गुल्लू जब्बार निवासी किला नवाबगंज नगर कोतवाली हाल निवासी किराएदार सुहेल पुत्र जहूर निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी व सुशील पुत्र मंगल निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, सोनू व चांदी के जेवरात तथा चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नदीम नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नदीम उर्फ साहिल, खुर्रम पठान व सुशील ने बताया कि 29 अगस्त की रात्रि में नदीम व खुर्रम पठान ने एक साथ मिलकर घर की छत से घुसकर अलमारी में रखा सामान चोरी कर लिया था तथा चोरी करने के बाद चोरी किए गए सामान में से कुछ सामान सुशील पुत्र मंगल निवासी सड़क दूधली थाना जनकपुरी को दे आए थे तथा सुशील को बताया था कि यह सामान चोरी का है जिसे बेचने के बाद तुझे हिस्सा देंगे। आरोपी सुशील ने बताया कि उसे बरामद सामान नदीम उर्फ साहिल व खुर्रम पठान ने दिया था। मैं लालच में आ गया था जिस कारण मैंने चोरी किए गए सामान को अपने पास रख लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
सुरेंद्र चौहान