मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में विदाई समारोह का आयोजन

👉पूरे सेवाभाव से करें कार्य:… रामकरण (सी.ओ. द्वितीय)

👉छात्र-छात्राएं ईमानदारी के साथ करें लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित …अभितेष सिंह (सी.ओ.सदर)

👉जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षा… सुरेंद्र चौहान


सहारनपुर , मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज के सीनियर छात्राओं
के विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

स्थानीय दिल्ली रोड
स्थित एक सभागार में आयोजित विदाई समारोह का शुभारम्भ
सीओ सिटी द्वितीय रामकरण, सीओ सदर अभितेष सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, चार्टर एकाउंटेंट संजय ढींगड़ा व संस्था अध्यक्ष एस.एस.
राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं रूपल एंड ग्रुप द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। तत्पश्चात छात्राओं ने एक से बढ़कर
एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम को
सम्बोधित करते हुए
सी.ओ. (द्वितीय) रामकरण सिंह ने कहा कि आप मेडिकल व नर्सिंग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जब नर्स बीमार व्यक्ति की सेवा करती है तो उन्हें दुआएं मिलती हैं। इसलिए जो भी कार्य करें उसे पूरी सेवाभाव से
करें।
सी.ओ. (सदर) अभितेष सिंह ने कहा कि एक छात्र को सदैव पूरी ईमानदारी व लग्न से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए तथा अनुशासन के साथ लगातार प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलकर रहेगी।
डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए सदैव निरंतर सीखने का प्रयास
करते रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वह एक लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें ताकि सफलता उनके कदम चूम सके।
चार्टर एकाउंटेंट संजय ढींगड़ा ने कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो अपने अहम् को खत्म करना होगा।

कार्यक्रम में आयोजित मिस्टर व मिस फेयरवैल प्रतियोगिता में उमर हसन को मिस्टर फेयरवैल व शबनम को मिस फेयरवैल चुना गया। संस्था के अध्यक्ष एस. एस.राणा ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने
का संदेश दिया। कार्यक्रम में डा. सौम्या, डा. सागर वालिया, सुश्री आरती,
नेहा, अंजलि, हिमांशु यादव, मेघा, इशिका, शबनम, हिमांशु, गौरव, आबिद,
पूजा सहगल, मुकेश, आइशा सहित कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

सुरेंद्र चौहान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *