सहारनपुर:-उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने मंगलवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच थाना जनकपुरी परिसर पर बने नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का लोकार्पण किया, थाना परिसर में बनाये गए हनुमान मंदिर में बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा पाठ कर शुरु किया, इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के जीर्णोद्धार के शिलापट्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया, इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि जन सेवा ही ईश्वर सेवा है,
थाना परिसर पर हनुमान मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक कार्य है, इसके लिए क्षेत्र की जनता और पुलिसकर्मियों का सहयोग सराहनीय है, पुलिस आम जनता के साथ मित्रव्ययी व्यवहार और अपराधियों के साथ सख्त रुख अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, वही थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने बताया कि सभी की आस्था के अनुरूप थाना परिसर में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है, इससे जुड़े क्षेत्र में सुख-शांति कायम रहेगी, उन्होंने बताया कि ईश्वर में आस्था रखने वाले भक्तों की इच्छा थी कि थाना परिसर में मंदिर का निर्माण हो, इसके साथ ही थाने में पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
रिपोर्ट-सुभाष कश्यप!!