हरिद्वार में नियुक्त 3 पुलिस कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस कार्यालय में शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया

♦️विदा हो रहे कर्मियों के परिजन भी हुए सम्मिलित

♦️कप्तान अजय सिंह ने पहनाई फूल मालाएं

♦️दीर्घ अवधी तक जनसेवा के लिए जताया आभार

♦️विदाई के मौके पर भावुक दिखे बिछड़ रहे साथी

रिपोर्ट गगन नामदेव

हरिद्वार उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार में नियुक्त 03 साथी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस कार्यालय में शानदार विदाई कार्याक्रम आयोजित किया गया।

भावुकता, हर्ष एवं उत्साह से भरे इन लम्हों में एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा तालियों की तेज गड़गड़ाहट के बीच विदा हो रहे साथियों को फूलों की माला पहनाने के पश्चात शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो भेंट किया।

अपने सुक्ष्म व्याख्यान के दौरान विदा हो रहे साथियों ने नम आंखों के साथ अपने अनुभव साझा किए। दीर्घ सेवाकाल के दौरान जनता की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहने एवं बिना रुके-बिना थके जनसेवा करने की लगन की प्रशंसा करते हुए श्री अजय सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति हो रहे जवानों से भविष्य में भी अन्य साथियों का मार्गदर्शन करने का आग्रह करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।

आज सेवानिवृत्त हुए साथी-

1- श्री चन्द्र सिंह
2- श्री कमर उल समद
3- श्री विमल सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *