ग्लैमर्स शो ऑफ द ईयर 2023

रेड कारपेट इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया ग्लैमर्स शो ऑफ द ईयर 2023

सूफी साबरी ने ग्लैमर की दुनिया में लहराया परचम

रिपोर्ट काशिफ खान के के
देहरादून उत्तराखंड
देहरादून स्थित होटल स्टार वुड में रेड कारपेट इवेंट के तत्वधान में अवॉर्ड सेरिमनी एंड ब्राइडल ग्लैमर कंपटीशन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का अयोजन पारस मलिक एवं डिजाइनर सूफी साबरी के द्वारा किया गया, जिनका उद्देश्य ब्राइडल मेकअप एव ब्यूटी टैलेंट के प्रतिभागियों को बढ़ावा देना


और उनको एक मंच प्रदान करना जीससे वह अपनी प्रतिभा को बाहर निकाल सके
कार्यक्रम के सेलिब्रेटरी गेस्ट भूमिका गुरुंग एवं संकीत उपाध्याय (हरियाणवी एक्टर्स) ने ब्यूटी कंपटीशन में प्रतिभाग कर रहे प्रतियोगियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा आज का समय ग्लैमर का है


ग्लैमर की दुनिया में मेकअप आर्टिस्ट एक अहम मकाम रखता है जिस तरह से आज कार्यक्रम में मेकअप एवं ग्लैमर आर्टिस्टो ने एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस द्वारा कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है
कार्यक्रम का संचालन एवं परफॉर्मेंस नीतीश सैनी, कंचन मेहरा, दिया कश्यप, द्वारा किया गया
द पुलिस नाऊ पत्रिका के संवाददाता से बात करते हुए कार्यक्रम के डायरेक्टर सूफी साबरी ने कहा हमारी ऑर्गेनाइजेशन देश के कई हिस्सों में ग्लैमर की दुनिया में कई बड़े कार्यक्रम कर चुकी है साबरी ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ ग्लैमर आर्टिस्टो को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को अग्रसर करना है


सूफी साबरी ने कहां मेकअप आर्टिस्ट वो कलाकार है जो अपने रंगो और कॉम्बिनेशन के ज्ञान से एक व्यक्ति का रूप बदल सकता है। मेकअप से जुड़ी सभी सामग्रियों का बेहतर ज्ञान और मिश्रण इस कला को पूरा करता है। एक मेकअप आर्टिस्ट जानता है की किस व्यक्ति पर कौनसी प्रकार का मेकअप जचेगा और किस इवेंट के अनुसार किस तरह का ऑउटफिट और मेकअप बेहतर है। इन सभी बातो का ज्ञान एक मेकअप आर्टिस्ट रखता है।
बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड या कोई भी इवेंट मेकअप आर्टिस्ट के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं। मेकअप व्यक्ति के रोल और करैक्टर को निखार देता है। जोकि कैमरा अपियरेन्स के लिए आवश्यक भी है। अगर आप गौर करें तो हम फिल्मों में जो किरदार की भूमिका के अनुसार उसके चेहरे पर इम्पैक्ट देख पाते है वो एक मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है। मेकअप एक 21 वर्ष के व्यक्ति को स्क्रीन पर 80 वर्ष का दिखाने की ताकत रखता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *