अंबेहटा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नकुड ब्लॉक इकाई के कार्यालय का शुभारंभ
अंबेहटा (सहारनपुर): कस्बे के नकुड रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नकुड ब्लॉक इकाई कार्यालय का शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने फिता काट कर किया।गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम मे कार्यालय का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है।ग्रामीण अंचल व शहर के पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के परिवार में अपनी आस्था जताते हुए शामिल हो रहे हैं।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन ही एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों की आवाज को उठाता है तथा पत्रकारों के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं करता।उन्होंने कहा है कि पत्रकार भी पीत पत्रकारिता से बचे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान, जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी,जिला सचिव दानिश खान, गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक तनेजा व संचालन अरशी शफीक ने किया। कार्यक्रम में सैय्यद अनवर,साक्षी सैनी,इसराइल चौधरी,शराफत मिर्जा, शादाब मलिक ,खालिद मलिक,शमीम अहमद, अनीस
अहमद,कलीम फंदपुरी,सहित रामपुर मनिहारान सरसावा, नकुड, गंगोह,तीतरो के भी पत्रकार शामिल हुए।