चंडीगढ़ अगस्त 22: हरियाणा पुलिस ने ताऊ देवी लाल कैम्पलैक्स , यमुनानगर में संचालित एक स्टडी सेंटर पर फायरिंग करके 5 करोड रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस में एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही ।
प्रवक्ता ने बताया की उक्त मामले की संजीदगी को देखते हुए ज़िला की अपराध शाखाओं की टीम ने कुछ अपराधियों को चिन्हित किया था जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुखबरी वा तकनीकी आधार पर अपराध शाखा-2 की टीम ने ताऊ देवी लाल कैम्पलैक्स नजदीक कन्हैया साहब चौंक यमुनानगर स्थित वर्ल्ड एड्यू स्कैंपर इंस्टीट्यूट (WORLD EDU SCAMPER INSTITUTE) में फायरिंग करके इंस्टीट्यूट मालिक से 5 करोड रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 12 अगस्त को तीन लड़के मोटरसाईकिल पर आये, जिनमे से एक लडके ने मुंह पर मास्क वा सिर पर कैप पहनी थी। इनमें से दो लड़कों के हाथ में पिस्टल थी और दोनो लडको ने वर्ल्ड एड्यू स्कैंपर इंस्टीट्यूट में दाखिल होकर शीशों पर पाँच से छः फायर किये और अपने तीसरे साथी के साथ मोटरसाईकिल पर वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो गये। इस सम्बन्ध में थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा अंकित किया गया और आरोपियों का सुराग लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थी।
प्रवक्ता ने बताया की 13 अगस्त को विदेशी नम्बर से इंस्टीट्यूट के मालिक को आरोपियों ने व्हटसअप काल करके काला राणा के नाम से 5 करोड रुपये की फिरौती मांगी थी और मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पर अपराध शाखा-2 की टीम ने कार्यवाही करते हुए फायर करने वाले आरोपी समालका जिला करनाल निवासी शिवम पण्डित को गिरफतार किया। प्राथमिक पुछताछ पर वारदात में संलिप्त उसके साथी गाँव औंगद निवासी राहुल उर्फ मोन्टी राणा को भी गिरफतार किया गया।
दोनो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जायेगी। इस वारदात को अंजाम देने वाले बाक़ी आरोपियो के बारे पुछताछ की जायेगी तथा वारदात में प्रयोग किये गये असला, मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन की भी बरामदगी की जायेगी ।