अनाथ, एकल अभिभावक, भीख मांगने वाले, कूड़ा बिनने वाले ,बेसहारा बालिकाओं के छात्रावास अपनी पत्नी के साथ पहुंचे DIG/SSP देहरादून,

बालिकाओं के साथ भोजन कर उन्हें वितरित की किताबें

दिनांक 19/08/23 को DIG/SSP देहरादून #श्रीदलीपसिंहकुँवर सर अपनी धर्मपत्नी #श्रीमतीविनीता_कुँवर के साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास बनियावाला गये, वहाँ निवासरत बच्चो के साथ समय व्यतीत कर उन्हें प्रेरित किया।

🔶बच्चों को झुला झुलाकर उनका मनोरंजन किया तथा बच्चो के साथ भोजन कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा बच्चों को किताबें वितरित करते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही भविष्य में भी बच्चो की शिक्षा में हर सम्भव सहायता करने का छात्रावास संचालकों को आश्वासन दिया।

⭐️DIG/SSP देहरादून सर द्वारा बच्चों को चित्रकारी हेतु लगभग 150 पेंटिंग बुक, पेंसिल ,कलर आदि दिए गए।

⭐️DIG/SSP सर को अपने बीच पाकर तथा उनके द्वारा दिये गए अपनत्व से बच्चों के चेहरों पर अलग ही ख़ुशी नज़र आयी, बच्चों ने डीआईजी/एसएसपी सर को बोला थैंक यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *