➡️पिंकअप गाड़ी में सवार टाॅप-10 बदमाश सहित तीन बदमाशों ने झोंके पुलिस पार्टी पर फायर,बाल बाल बची पुलिस टीम
➡️तीन बदमाश पिंकअप गाड़ी,एक भैंस,एक कटिया,अवैध असहलो के साथ गिरफ्तार,एक फरार
➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया,पुलिस टीम को 21,000 रूपए इनाम देने की घौषणा भी की गई
सहारनपुर/
चैकिंग कर रहे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम के साथ बदमाशों का हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड़ में एक टाॅप-10 अपराधी सहित तीन बदमाश गिरफतार,एक फरार,कब्जे मोके से पिंकअप गाड़ी में एक कटिया,एक भैंस व अवैध असहला बरामद।घटना आज तड़के 5 बजे की बताई गई।आपको बता दें,कि थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार गिरि,हेड कांस्टेबल नितिन कुमार, तरूण त्यागी,मुकेश कुमार एवम अजय राठी के साथ आज सुबह लगभग 4,30 बजे चैकिंग पर थे,कि अचानक सुबे सिंह को सूचना मिली,कि कुछ पशु चोर नकुड फ्लाईओवर के पास से गुजरने वाले है,तो तत्काल इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने अपनी टीम के साथ उस और ही अपनी गाड़ी का पहिया मोड़ दिया,जहां की पुलिस के पास सूचना थी,पुलिस टीम जैसे ही 5 बजे नकुड फ्लाईओवर के पास पहुंची,और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को पुलिस टीम ने जैसे ही रूकने का इसारा किया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम ने भी स्वम को बचाते हुए बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया तथा पिंकअप गाड़ी की चारों और से घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशो को गाड़ी सहित धर दबोचा,गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें एक भेंस व कटिया बरामद की गई,जबकि बदमाशों के पास से पुलिस टीम को दो देशी तमंचे,2 खोखा तथा 4 जिंदा कारतूस व एक चाकू भी मिला,इनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया,जिसकी तलाश में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।पकड़े गए बदमाशों टाॅप-10 बदमाश जहूर पुत्र सत्तार,अकबर पुत्र रियासत अली दोनों ही निवासी ग्राम कुम्हारहेडा व बुरहान पुत्र अब्दुल हकीम निवासी छज्जपुरा बदमाशों की यदी क्राईम हिस्ट्री की बात की जाए,तो आप सुनेंगे दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे,इन सभी का अपराधिक इतिहास बहुत बड़ा है।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष करते हुए कामयाब पुलिस टीम को 21,000 रूपए इनाम देने की भी घोषणा की।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान