रामपुर मनिहारान(शिब्ली रामपुरी)रामपुर मनिहारान पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की बाइक और एक दूसरी बाइक भी बरामद हुई है.जानकारी के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व गांव पिलखनी निवासी संदीप ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि वो नगर की शिवपुरी कॉलोनी में बाइक से किसी से मिलने आया था कि बदमाश बाइक साफ कर ले गए। बुधवार को देवबंद रोड के शिवदास पुलिया पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना पुलिस ने शिवा पुत्र सतीश निवासी गांव जगरोली थाना रामपुर मनिहारान व कार्तिक पुत्र ऋषिपाल गांव हँगावली थाना नानोता को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपियों से शिवपुरी से चोरी हुई बाइक व एक दूसरी बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई है।पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर हैं जो पहले भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं।