सामाजिक एवं धार्मिक लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट नावेद उल हक
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
हरियाणा व मणिपुर के हालात को देखते हुए, जनपद एवं शहर सहारनपुर के जिम्मेदार एवं धार्मिक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हरियाणा एवं मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी। और मुतालबा किया गया कि सांप्रदायिक दंगों के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और हरियाणा में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और जिन लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए।
मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगीसी सेक्रेटरी दीनी तालीमी विभाग ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने कहा कि हम ट्रेन में मुसलमानों की निर्मम हत्या सहित इन सभी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। इन दंगों में जो भी शामिल है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और घटना में मारे गए यात्रियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे:
मोलाना ज़हूर क़ासमी, आरिफ़ खान हाफिज़ उवैस तकी, ताजदार खान, मौलाना शाहिद कारी मुकीम , असद खान, अरमान अहमद, हाफिज इब्राहिम आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *