*👉अच्छे कार्यों के साथ अच्छे कार्यों के साथ पुलिस की कमियों को भी उजागर करें पत्रकार… डीआईजी अजय साहनी
*👉पत्रकार है लोकतंत्र का सजग प्रहरी…एसपी सिटी अभिमन्यु मंगलिक
👉अपनी लेखनी के माध्यम से विशेष पहचान बनाए पत्रकार… जावेद साबरी
👉चुनौतियों का मुकाबला करते हुए प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना ही क्लब का लक्ष्य…सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर उत्तर प्रदेश
परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि पुलिस की तरह ही पत्रकारों की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होने पत्रकारों से पुलिस के अच्छे कार्यों की सराहना के साथ ही कमिया भी उजागर करने का आह्वान किया
सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी आज देहरादून रोडस्थित सिटी कन्वेंशन सैंटर में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की गागलहेडी इकाई द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे उन्होने कहा कि जिस प्रकार कोई घटना होने पर पुलिस को मौके पर पहुंचना पडता है उसी प्रकार पत्रकार को भी कवरेज के लिए घटनास्थल पर पहुचाना पडता है।उन्होने पत्रकारों से देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करने का आह्वान किया
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का सजग प्रहरी है इसलिए पत्रकारो को समाज मे व्याप्त बुराईयो को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर करना चाहिए
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने कहा कि पत्रकार अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए अपनी लेखनी के माध्यम अपनी पहचान बनाने का काम करे
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि क्लब का उद्देश्य पत्रकारिता के सामने आ रही चुनोतियों का मुकाबला करते हुए प्रेस की विश्वसनीयता कायम रखना है
नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ रजनीश दहूजा ने कहा की पत्रकार एवं चिकित्सक की समाज के प्रति एक जैसी जिम्मेदारी है। जैसे डॉक्टर को 24 घंटे काम करना पड़ता है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमें तैयार रहना पड़ता है ऐसे ही पत्रकारों को भी 24 घंटे काम करना पड़ता है।
समारोह मे मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, संयोजक अबूबकर शिबली, जिला महासचिव, सुधीर सोहल अरविन्द टेबक, अरविन्द गुप्ता,कुमार योगेश,जिला सचिव राव शमीम, दुर्गेश शर्मा, जसबीर सिंह यादव,जावेद राणा,वत्सल गुप्ता आदि ने डी आई जी अजय कुमार साहनी,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस उपाधीक्षक सदर अभितेष सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डा. रजनीश दहूजा ,डा कर्ण सिंह सैनी व समाजसेवी रोहित सिंह को स्मृतिचिह्न भेटकर सम्मानित किया समारोह मे गागलहेडी इकाई द्वारा सभी पत्रकारों को स्मृतिचिहन प्रदान कर सम्मानित किया
समारोह मे संरक्षक डा. शाहिद जुबैरी,श्रवण शर्मा, धीरज चौधरी, रमन गुप्ता, मनोज सिंघल, मनसब अली परवेज,अब्दुल रऊफ,अनूप सैनी,आशीष यादव,नौशाद मलिक,नीलम सैनी,राव जुबैर, हैदर अली,रमेश गर्ग,अश्वनी रोहिला, डा.अमरीश धीमान, राव उस्मान इन्द्रेश त्यागी, पुरुषोतम शर्मा, ठा. नकली सिंह, जनेश राणा, कलीम अख्तर जगपाल उपाध्याय, विशाल कश्यप, सुरेश गुप्ता, दीपक अरोड़ा, विपिन बजाज,विशेष गुरेजा,गुलफ्शा अंसारी, संजीव विश्वकर्मा, सुनील चौधरी, राहुल नौसरान, दीपक अरोड़ा नदीम निजामी बिजेन्द्र सैनी, सुहेल खान, राव उस्मान, अशोक पुंडीर, डा.फैजान, आबाद अली, मोईन सिद्दीकी, खेमचन्द सैनी, अमानुल्लाखान
राजकिशोर कोशिक, रिजवान सलमानी, अरविन्द चौहान, डा. विमल शर्मा, तरुण पाराशर, नवीन धीमान, सचिन कुमार, अकदस खान, जिकरिया खान,डा. आमिल खान, कमल कश्यप, डा. मुस्तकीम राव, राजकुमार सैनी, राहुल नौसरान, कमल कश्यप, शिव नंदन शर्मा,अजय अग्रवाल, अनूप धीमान, अजीत त्यागी, सुरेन्द्र अरोडा समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।