सुल्तानपुर- उत्तर प्रदेश भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा एवं सीएमओ डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान। 3 चरणों में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान।डिप्थीरिया,बलगम,टेटनेस,पोलियो,तपेदिक,खसरा और हेपेटाइटिस बी रोकने के लिए लगेंगे 7 टीके। शहरी क्षेत्र में 12 इलाकों में अफवाह को देखते हुए धर्म गुरुओं की ली जाएगी मदद। 38,000 बच्चों का निर्धारित किया स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य। 400 स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर चलाएंगे संपर्क अभियान। जिला महिला चिकित्सालय से हुआ शुभारंभ।
रिपोर्ट सैय्यद शादा