👉प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी एवं सहोदय कॉम्पलैक्स के सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय
सहारनपुर,आज दिनांक 06 अगस्त 2023 को प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी एवं सहोदय कॉमप्लैक्स सहारनपुर की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम आजमगढ़ के शुमार चिल्ड्रंस गर्ल्स कॉलेज की दिवांगत बालिक को श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों ने परिवार के लिए अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और बालिका की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित स्कूल में हुई दुर्घटना एवं इसके कारण अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में सहारनपुर के सभी स्कूल दिनांक 8 अगस्त 2023 मंगलवार को बन्द रहेंगे। स्कूलों द्वारा इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य है कि आजमगढ़ के स्कूल में हुई दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। छात्रा द्वारा जो कदम उठाया गया है उसमें प्रधानाचार्य एवं शिक्षक का क्या दोष है। यदि सम्बन्धित व्यक्ति दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए। किन्तु उपरोक्त प्रकरण में बिना किसी ठोस जांच के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक की गिरफ्तारी की गयी है जो कि अनुचित है। घटना का मुख्य कारण छात्रा के बैग से मोबाइल फोन पकड़ा गया। जो कि उसके अभिभावकों द्वारा दिया गया था न कि स्कूल ने दिया था। कौन सही है और कौन गलत इस तथ्य की जांच किए बिना ही स्कूल के खिलाफ की गयी कार्यवाही अनुचित है और विरोध के योग्य हैं।
स्कूल में बच्चों को नैतिकता एवं बड़ों का आदर सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है। ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनें किन्तु वर्तमान में नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। शिक्षकों को सम्मान देना बन्द कर दिया है। आज प्रत्येक शिक्षक बच्चों को कुछ भी कहने से डरता है। इस प्रकार की घटनाओं से शिक्षकों में डर का माहौल बना हुआ है।
समस्त स्कूल सदस्यों की सहानुभूति उपरोक्त छात्रा के परिवार के साथ है किन्तु इस घटना के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक को बिना किसी जांच के गिरफ्तार किये जाने के प्रति रोष भी है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएँ होती रही हैं जिसमें सम्पूर्ण दोषारोपण स्कूल को देते हुए इस प्रकार की कार्यवाही होती रही हैं जो कि अब स्कूलों को स्वीकार नहीं है इसलिए उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।
आज सहारनपुर जनपद के समस्त स्कूलों ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों के साथ मिलकर उपरोक्त घटना के विरूद्ध रोष प्रकट करने के लिए एकजूट होकर मंगलवार दिनांक 8 अगस्त को सांकेतिक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सहारनपुर को कल दिनांक 07 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः30 बजे सौंपा जायेगा।
यदि इस एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद भी प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न की गयी तो सहारनपुर सहित उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल एकजूट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे ताकि भविष्य में यदि इस प्रकार की घटना किसी स्कूल में हो जाती है तो उसके लिए स्कूल प्रबन्धन और शिक्षकों को बिना जांच के गिरफ्तार न किया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये।
नरगिस मलिक
अध्यक्ष
सुरेन्द्र चौहान
संयोजक
सुधीर जोशी
महासचिव
(प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी)
शकील अहमद *
अध्यक्ष
सहोदय कॉमप्लैक्स
भव्य जैन ,
महासचिव
सहोदय कॉम्प्लैक्स