सहारनपुर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया साहिल हत्याकांड का खुलासा

साहिल के मुंह पर ईंटो से 10-12 वार कर उसको मोंत के घाट उतारने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे*

हत्या में प्रयुक्त ईंट के टुकड़े,मृतक का मोबाइल फोन,घटना में यूज मोबाइल फोन एवम खून से सने मृतक के कपड़े बरामद*

सहारनपुर उत्तर प्रदेश/
मजीद कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझाने में रात दिन एक कर मुकाम पर पहुंचे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा एक हत्याभियुक्त आमिर को किया गिरफतार,जिसकी निशानदेही पर मृतक के खून से सने कपड़े,मृतक का मोबाइल फोन,घटना में यूज मोबाइल फोन एवम वह ईंट के टुकड़े भी बरामद कर लिए ,जिनके 10-12 वार से युवक को मोंत के घाट उतारा गया था।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के एक वार्ता के दौरान किया गया।आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था,मजीद कालोनी स्थित मुर्शद के निर्माणधीन मकान में अभी तीन दिन पूर्व मुंह कुचली हुई एक नौजवान युवक की लाश मिली थी,जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने हेतू एक टीम हत्यारे की तलाश में लगा दी,तथा स्वयं भी इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में रात दिन एक करते रहे,कल पुलिस को सूचना मिली,कि साहिल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त आमिर पुत्र राशीद निवासी दून पैलेस के पास मोहल्ला हबीबगढ थाना देहात कोतवाली,लोहियागढ तिराहे से गुजरने वाला है,तो थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने हत्यारे को पकड़ने के लिए अपनी टीम के सहयोग से एक जाल बिछाते हुए हत्याभियुक्त आमिर को लोहियागढ तिराहे से ही धर दबोचा।कहने को तो मृतक साहिल पुत्र नसीर अहमद निवासी आली की चुंगी को लेकर हत्याभियुक्त आमिर ने पुलिस टीम के सामने कई बड़े खुलासे किए,इस हत्याकांड की कहानी लम्बी है।खेर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व उनकी पुलिस टीम ने हत्याभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने मृतक साहिल के कपड़े,हत्या में प्रयुक्त ईंट के टुकड़े,मृतक का मोबाइल फोन एवम हत्याकांड में यूज एक अन्य मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।इस हत्याकांड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के अलावा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक बचन सिंह अत्री, उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार,विजय सिंह,मुख्य आरक्षी अरूण कुमार व आरक्षी सचिन कुमार शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *