रिपोर्ट सुल्तानपुर सैयद शादाब
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए अपील के दौरान सजा पर स्थगन आदेश दिया। सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई । देखते देखते दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पहुंचे । जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में ढोल नगाड़ा बजाते नारा लगाते हुए झंडे लेकर कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला । जुलुस विभिन्न मार्गो से होता हुआ राजीव गांधी पार्क पहुंचा जहां राजीव गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने संविधान बचाने का संकल्प लिया ।