राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना लोकतंत्र व न्याय की जीत: जावेद साबरी

रिपोर्ट रूबी सब्बाग
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य जावेद साबरी ने कहा
कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय
लोकतंत्र और न्याय पालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। उन्होंने
कहा कि भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान
के शोक में झुक जाना चाहिए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य एवं
वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सुप्रीम
कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना सत्य व न्याय की जीत है
क्योंकि राहुल गांधी लगातार भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी
आवाज बुलंद करने का काम कर रहे थे जिस कारण भारतीय जनता पार्टी ने एक
षडयंत्र के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनके द्वारा उठाई
जा रही दलितों व अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया
जा रहा था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है
कि देश संविधान से चलता है तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी संविधान के आलोक
में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का ऐतिहासिक निर्णय दिया है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से जनता में लोकतंत्र व न्याय
पालिका की विश्वसनीयता में वृद्धि हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *