जनसह भागिता के साथ मनाया जाएगा मेरी माटी मेरा देश अभियान… सहारनपुर सी.डी.ओ.*

👉9 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश सम्बंधी कार्यक्रम होंगे आयोजित… ए.डी.एम.(ई)

👉विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश के तहत प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा… डी.आई.ओ.एस

👉मेरी माटी मेरा देश अभियान को ऐतिहासिक बनाएं सभी प्रधानाचार्य व शिक्षक…सुरेंद्र चौहान

रिपोर्ट सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर उत्तर प्रदेश। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश
की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन तक के
हृदय में स्थापित करने की परिकल्पना है। इसलिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर सभी शहरी व
ग्रामीण क्षेत्रों में भव्यता के साथ मनाने का काम किया जाएगा। सीडीओ
विजय कुमार आज यहां दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड के सभागार में जिले के सभी
सीबीएसई, आईसीएसई व माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध स्कूल कालेजों के
प्रधानाचार्यों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी, डीआईओएस योगराज सिंह,
डीपीआरओ आलोक कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, महासचिव सुधीर जोशी व स्कूल के
प्रधानाचार्य डा. संजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव के समापन पर आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने व अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
उन्होंने स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्यों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को बच्चों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि 9 से 15 अगस्त तक सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उसी कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, भवनों,
प्रतिष्ठानों, घरों व स्कूल-कालेजों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों से अपील की कि
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का प्रत्येक दशा में अनुपालन करने के प्रति भी लोगों को जागरूक करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले मेरी माटी
मेरा देश अभियान के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, अपनी विरासत पर
गर्व, एकता व एकजुटता के साथ-साथ नागरिकों के कर्तव्य पालन के पंच प्रण भी दिलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों के प्रत्येक ग्राम व स्थानीय निकायों के प्रत्येक वार्ड से मिट्टी के कलश सहारनपुर के गांधी पार्क में लाए जाएंगे जहां से दो-दो कलश तैयार कर लखनऊ व दिल्ली भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों
व शिक्षकों से इस अभियान को सफल बनाने तथा आम जनमानस को जोड़ने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। जिला विद्यालय निरीक्षक
योगराज सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 9 अगस्त को
विद्यालयों में माटी गीत का गायन, 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश के तहत प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन आदि कार्यक्रम, 12 अगस्त को निबंध
प्रतियोगिता, 13 अगस्त को विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल
अभिनय एवं बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता, 14 अगस्त को विद्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15

अगस्त को झंडारोहण व राष्ट्रगान का समूह गायन किया जाएगा। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि जिस तरह जनपद ने सदैव प्रथम स्थान हासिल किया है। उसी प्रकार मेरी माटी मेरा देश अभियान को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से इस अभियान में जीजान से जुटने का आह्वान किया। इस दौरान
जनपद में तैनात सभी खंड शिक्षा अधिकारी व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ.संजीव जैन ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *