मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन करने के लिए चलाया जाएगा मेरी माटी मेरा देश अभियान…. सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र

👉जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

👉विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित कराई जाएगी स्लोगन, लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता

👉स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को किया जाएगा सम्मानित

👉ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर की जाएगी अमृत वाटिका विकसित…. सीडीओ

👉09 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश संबंधी भव्य कार्यक्रम होंगे आयोजित

👉हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

👉सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने में आगे आए ग्राम प्रधान


रिपोर्ट सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश 03 अगस्त, (सू.वि.)।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जनमंच सभागार अपरान्ह 03 बजे 09 से 15 अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के दृष्टिगत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं को गति देने, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त ग्रामप्रधानगणों की कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने व अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। सभी लोग संकल्पित होकर जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनायें। जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये गये है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गतवर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनो क्षेत्रों में आयोजित होंगे।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरन्तन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। इस अवधारणा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किये जायेगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिनको जो दायित्व सौंपे गये हैं उनका पूरी मेहनत से प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय घ्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में गति देने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराने में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं। ग्राम प्रधान के रूप में आप दलगत, जातिगत भावना से उपर उठकर विकास कार्य करें। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन में चयनित ग्राम पंचायतों में कूडा कचरा प्रबन्धन के कार्यों में ग्राम प्रधान को नेतृत्व कारी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
डॉ0 चन्द्र ने निर्देशित किया कि गौआश्रय स्थलों के पास की चरागाह की भूमि को खाली कराकर उस पर नेपियर घास बुआई जाए। सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिये। साथ ही साथ ग्रामों में चौपाल लगाकर अधिक से अधिक कृषक बंधुओं की समस्याओं को निराकरण किया जाए। आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मानदेय समय से मिले। आयुष्मान कार्ड के लिए निर्धारित पात्रताओं का सत्यापन शत-प्रतिशत हो तथा कोई भी पात्र इससे वंचित न रहने पाएा सभी गावों में चौपाल लगार रियल टाइम खतौनी के कार्य को त्रुटिरहित किया जाए। सभी पात्र कृषकों का किसान क्रेडित कार्ड बनाना सुश्चित करें। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल.हर घर नल योजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को मिले इसके लिए ग्राम प्रधानों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने बताया कि 09 अगस्त को ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर अमृतकलश हेतु मिट्टी का संग्रहण, जन प्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान तथा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।
11 अगस्त को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दीयेएवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, विद्यालयों में वीरों की गाथा से संबंधित कहानियों का वाचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
12 अगस्त को युवक मंगलदल, महिला मंगलदल, एनसीसी, एनवाईके के सदस्यों द्वारा मेरी माटी मेरा देश मिनी मैराथन का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों , शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं पुलिस बैण्ड का वादन किया जाएगा।
13 अगस्त को विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय एवं बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता, ग्राम पंचायतों में रंगौली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।
14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली एवं जादू के कार्यक्रम, अमृत सरोवरों पर प्रभात फेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छागुहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्तिपूर्ण कवि सम्मेलनों का आयोजन एवं संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
15 अगस्त को झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों में मृत्तिका-कलश तैयार करना, पंच-प्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिजनों का सम्मान, पुलिस एवं पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजीव मांगलिक, समस्त उपजिलाधिकारी, उपनिदेशक कृषि श्री राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव कुमार सक्सेना, परियोजना निदेशक श्री प्रणय कृष्ण सहित खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल सहित समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं प्रधानगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *